Friday, September 29, 2023

जो जीवन ना बन सका ! || That Could Not Be Life ! || PoemNagari || Hindi Kavita

कविता का शीर्षक - जो जीवन ना बन सका !
Title Of Poem - That Could Not Be Life !


खोखले शब्द
 जो जीवन ना बन सके

बस छाया या 
उस जैसा कुछ बनके
 खुद को छलते रहे...


बुनता रहा सपनें
 सो कर

खोता रहा
 हकीकत
या कुछ ऐसा देखा
जिसे कबुल 
ना कर सका


बनता देखा औरों को
दुनिया में मशहूर
रोका रखा खुद को
न जाने किस तलाश में था
 गुम ?


कितनी स्पष्टता 
होनी चाहिए होती है
दौड़ने के लिए ?

कितने देर पहले
 दिख जानी चाहिए होती है 
मंजिल ?



हार और जीत से
 कितना ही फर्क पड़ना चाहिए ?

इन सवालों का
 क्या ही जवाब होगा ?

बने-बनाए मापदंडों की कसौटी
 कितनी मजबूत होती हैं ?


या कि समय ही
 इन कसौटी की परख करती हैं ?

कभी तोड़ती है तो कभी
   एक नया पैमाना गढ़ जाती है ...


जीवन में हमेशा 
एक उलझन रही है ...


एक व्याकुलता रही हैं ...

एक अबुझी प्यास
और प्यार की
 कमी रही है...


एक अशांति


एक भ्रम-सा कुछ !

Follow PoemNagari Channel On WhatsApp 👇
https://whatsapp.com/channel/0029Va9zBI890x2mJpETS83p

Saturday, April 23, 2022

Is nadee kee dhaar mein thandee hava aatee to hai || Dushyant Kumar || Hindi Poetry || PoemNagari

प्रस्तुत कविता दुष्यंत कुमार जी द्वारा लिखित है।



इस नदी की धार में ठंडी हवा आती तो है,
नाव जर्जर ही सही, लहरों से टकराती तो है।

एक चिनगारी कही से ढूँढ लाओ दोस्तों,
इस दिए में तेल से भीगी हुई बाती तो है।

एक खंडहर के हृदय-सी, एक जंगली फूल-सी,
आदमी की पीर गूंगी ही सही, गाती तो है।

एक चादर साँझ ने सारे नगर पर डाल दी,
यह अंधेरे की सड़क उस भोर तक जाती तो है।

निर्वचन मैदान में लेटी हुई है जो नदी,
पत्थरों से, ओट में जा-जाके बतियाती तो है।

दुख नहीं कोई कि अब उपलब्धियों के नाम पर,
और कुछ हो या न हो, आकाश-सी छाती तो है।


Sunday, April 17, 2022

Wakt Ne Chor Kaha || Gulzar || Hindi Poetry || PoemNagari #वक्त_ने_चोर_कहा #गुलज़ार_साहब_की_कविता

प्रस्तुत कविता गुलज़ार जी द्वारा लिखित है।

कविता का शीर्षक - वक्त ने चोर कहा


वक्त की आँख पे पट्टी बांध के
चोर सिपाही खेल रहे थे ..
रात और दिन और चाँद और मैं ..
जाने कैसे इस गर्दिश में अटका पाँव ,
दूर गिरा जा कर मैं जैसे ,
रौशनियों के धक्के से परछाई जमीं पर गिरती हैं ।
धेय्या छोने से पहले ही ..
वक्त ने चोर कहा 
और आँखे खोल के
मुझको पकड लिया ...

Main Jise Odhata- Bichhata hoon || Dushyant Kumar || Hindi Poetry || PoemNagari

प्रस्तुत कविता दुष्यंत कुमार जी द्वारा लिखित है।

मैं जिसे ओढ़ता-बिछाता हूँ
वो ग़ज़ल आपको सुनाता हूँ

एक जंगल है तेरी आँखों में
मैं जहाँ राह भूल जाता हूँ


#तू_किसी_रेल_सी_गुज़रती_है
#मैं_किसी_पुल_सा_थरथराता_हूँ

हर तरफ़ ऐतराज़ होता है
मैं अगर रौशनी में आता हूँ

एक बाज़ू उखड़ गया जबसे
और ज़्यादा वज़न उठाता हूँ

मैं तुझे भूलने की कोशिश में
आज कितने क़रीब पाता हूँ

कौन ये फ़ासला निभाएगा
मैं फ़रिश्ता हूँ सच बताता हूँ

Tuesday, March 29, 2022

If by Rudyard Kipling ( A Life Changing Poem ) || PoemNagari

Rudyard Kipling was a prolific poet, novelist and journalist and one of the most well-known Victorian writers of his time. in 1907, he was awarded the Nobel Prize for Literature for his great body of work which included 'The Jungle Book' and his stoic poem 'If'. In perhaps one of the most inspirational poems ever written, Kipling outlines for his son the behaviours and attitudes it takes to become a man, advising his son about how to perceive the world and life's challenges so that he can both learn from his experiences and resolutely overcome barriers.

Title of the Poem - If 
                    Writer - Rudyard Kipling

If you can keep your head when all about you   
    Are losing theirs and blaming it on you,   
If you can trust yourself when all men doubt you,
    But make allowance for their doubting too;   
If you can wait and not be tired by waiting,
    Or being lied about, don’t deal in lies,
Or being hated, don’t give way to hating,
    And yet don’t look too good, nor talk too wise:

If you can dream—and not make dreams your master;   
    If you can think—and not make thoughts your aim;   
If you can meet with Triumph and Disaster
    And treat those two impostors just the same;   
If you can bear to hear the truth you’ve spoken
    Twisted by knaves to make a trap for fools,
Or watch the things you gave your life to, broken,
    And stoop and build ’em up with worn-out tools:

If you can make one heap of all your winnings
    And risk it on one turn of pitch-and-toss,
And lose, and start again at your beginnings
    And never breathe a word about your loss;
If you can force your heart and nerve and sinew
    To serve your turn long after they are gone,   
And so hold on when there is nothing in you
    Except the Will which says to them: ‘Hold on!’

If you can talk with crowds and keep your virtue, If neither foes nor loving friends can hurt you,
    If all men count with you, but none too much; If you can fill the unforgiving minute
    With sixty seconds’ worth of distance run,   
Yours is the Earth and everything that’s in it,   
    And—which is more—you’ll be a Man, my son!

परंपरा ||हिन्दी कविता || रामधारी सिंह दिनकर || PoemNagari

प्रस्तुत कविता रामधारी सिंह "दिनकर" जी द्वारा लिखित है ,

कविता का शीर्षक - परंपरा
                 लेखक - रामधारी सिंह "दिनकर"


परंपरा को अंधी लाठी से मत पीटो
उसमें बहुत कुछ है
जो जीवित है
जीवन दायक है
जैसे भी हो
ध्वंस से बचा रखने लायक है

पानी का छिछला होकर
समतल में दौड़ना
यह क्रांति का नाम है
लेकिन घाट बांध कर
पानी को गहरा बनाना
यह परम्परा का नाम है

परम्परा और क्रांति में
संघर्ष चलने दो
आग लगी है, तो
सूखी डालों को जलने दो

मगर जो डालें
आज भी हरी हैं
उन पर तो तरस खाओ
मेरी एक बात तुम मान लो

लोगों की आस्था के आधार
टुट जाते है
उखड़े हुए पेड़ो के समान
वे अपनी जड़ों से छूट जाते है

परम्परा जब लुप्त होती है
सभ्यता अकेलेपन के
दर्द मे मरती है
कलमें लगाना जानते हो
तो जरुर लगाओ
मगर ऐसी कि फलो में
अपनी मिट्टी का स्वाद रहे

और ये बात याद रहे
परम्परा चीनी नहीं मधु है
वह न तो हिन्दू है, ना मुस्लिम

Friday, March 25, 2022

उतनी दूर पिया तू मेरे गांव से ||हिन्दी कविता || कुंअर बेचैन ||PoemNagari #love #poetry #hindipoetry

प्रस्तुत कविता कुंअर बेचैन जी द्वारा लिखित है।

        कविता का शीर्षक - उतनी दूर पिया तू मेरे गाँव से
                         लेखक - कुंअर बेचैन

जितनी दूर नयन से सपना
जितनी दूर अधर से हँसना
बिछुए जितनी दूर कुँआरे पाँव से
उतनी दूर पिया तू मेरे गाँव से

हर पुरवा का झोंका तेरा घुँघरू
हर बादल की रिमझिम तेरी भावना
हर सावन की बूंद तुम्हारी ही व्यथा
हर कोयल की कूक तुम्हारी कल्पना



जितनी दूर ख़ुशी हर ग़म से
जितनी दूर साज सरगम से
जितनी दूर पात पतझर का छाँव से
उतनी दूर पिया तू मेरे गाँव से

हर पत्ती में तेरा हरियाला बदन
हर कलिका के मन में तेरी लालिमा
हर डाली में तेरे तन की झाइयाँ
हर मंदिर में तेरी ही आराधना

जितनी दूर प्यास पनघट से
जितनी दूर रूप घूंघट से
गागर जितनी दूर लाज की बाँह से
उतनी दूर पिया तू मेरे गाँव से

कैसे हो तुम, क्या हो, कैसे मैं कहूँ
तुमसे दूर अपरिचित फिर भी प्रीत है
है इतना मालूम की तुम हर वस्तु में
रहते जैसे मानस् में संगीत है

जितनी दूर लहर हर तट से
जितनी दूर शोख़ियाँ लट से
जितनी दूर किनारा टूटी नाव से
उतनी दूर पिया तू मेरे गाँव से

पड़ोसी ||हिन्दी कविता || अटल बिहारी वाजपेयी || काश्मीर पर भारत का नजरिया ||PoemNagari #hindipoetry

प्रस्तुत कविता अटल बिहारी वाजपेयी जी द्वारा लिखित है।
 
     कविता का शीर्षक - पड़ोसी
                    लेखक - अटल बिहारी वाजपेयी



एक नहीं दो नहीं करो बीसों समझौते,
पर स्वतन्त्र भारत का मस्तक नहीं झुकेगा।

बलिदानो से अर्जित यह स्वतन्त्रता,
अश्रु स्वेद शोणित से सिंचित यह स्वतन्त्रता।
त्याग तेज तपबअगणितल से रक्षित यह स्वतन्त्रता,
दु:खी मनुजता के हित अर्पित यह स्वतन्त्रता।

इसे मिटाने की साजिश करने वालों से कह दो,
चिनगारी का खेल बुरा होता है ।
औरों के घर आग लगाने का जो सपना,
वो अपने ही घर में सदा खरा होता है।

अपने ही हाथों तुम अपनी कब्र ना खोदो,
अपने पैरों आप कुल्हाडी नहीं चलाओ।
ओ नादान पडोसी अपनी आँखे खोलो,
आजादी अनमोल ना इसका मोल लगाओ।

पर तुम क्या जानो आजादी क्या होती है?
तुम्हे मुफ़्त में मिली न कीमत गयी चुकाई।
अंग्रेजों के बल पर दो टुकडे पाये हैं,
माँ को खंडित करते तुमको लाज ना आई?

अमरीकी शस्त्रों से अपनी आजादी को
दुनिया में कायम रख लोगे, यह मत समझो।
दस बीस अरब डालर लेकर आने वाली बरबादी से
तुम बच लोगे यह मत समझो।

धमकी, जिहाद के नारों से, हथियारों से
कश्मीर कभी हथिया लोगे यह मत समझो।
हमलो से, अत्याचारों से, संहारों से
भारत का शीष झुका लोगे यह मत समझो।

जब तक गंगा मे धार, सिंधु मे ज्वार,
अग्नि में जलन, सूर्य में तपन शेष,
स्वातन्त्र्य समर की वेदी पर अर्पित होंगे
अगणित जीवन यौवन अशेष।

अमरीका क्या संसार भले ही हो विरुद्ध,
काश्मीर पर भारत का सर नही झुकेगा
एक नहीं दो नहीं करो बीसों समझौते,
पर स्वतन्त्र भारत का निश्चय नहीं रुकेगा ।

Wednesday, March 23, 2022

हिरोशिमा की पीड़ा || हिन्दी कविता || अटल बिहारी वाजपेयी || PoemNagari

प्रस्तुत कविता अटल बिहारी वाजपेयी जी द्वारा लिखित है ।

किसी रात को
मेरी नींद चानक उचट जाती है
आँख खुल जाती है
मैं सोचने लगता हूँ कि
जिन वैज्ञानिकों ने अणु अस्त्रों का
आविष्कार किया था
वे हिरोशिमा-नागासाकी के भीषण
नरसंहार के समाचार सुनकर
रात को कैसे सोए होंगे?
क्या उन्हें एक क्षण के लिए सही
ये अनुभूति नहीं हुई कि
उनके हाथों जो कुछ हुआ
अच्छा नहीं हुआ!

यदि हुई, तो वक़्त उन्हें कटघरे में खड़ा नहीं करेगा
किन्तु यदि नहीं हुई तो इतिहास उन्हें
कभी माफ़ नहीं करेगा!

भारत जमीन का टुकड़ा नहीं || हिन्दी कविता || अटल बिहारी वाजपेयी || PoemNagari

प्रस्तुत कविता अटल बिहारी वाजपेयी जी द्वारा लिखित है ।

भारत जमीन का टुकड़ा नहीं,
जीता जागता राष्ट्रपुरुष है।
हिमालय मस्तक है, कश्मीर किरीट है,
पंजाब और बंगाल दो विशाल कंधे हैं।
पूर्वी और पश्चिमी घाट दो विशाल जंघायें हैं।
कन्याकुमारी इसके चरण हैं, सागर इसके पग पखारता है।
यह चन्दन की भूमि है, अभिनन्दन की भूमि है,
यह तर्पण की भूमि है, यह अर्पण की भूमि है।
इसका कंकर-कंकर शंकर है,
इसका बुंद-बुंद गंगाजल है।
हम जियेंगे तो इसके लिये
मरेंगे तो इसके लिये।

समय से अनुरोध || हिन्दी कविता | अशोक वाजपेयी || PoemNagari

प्रस्तुत कविता अशोक वाजपेयी जी द्वारा लिखित है ।

समय, मुझे सिखाओ
कैसे भर जाता है घाव?-पर
एक अदृश्य फाँस दुखती रहती है
जीवन-भर|

समय, मुझे बताओ
कैसे जब सब भूल चुके होंगे
रोज़मर्रा के जीवन-व्यापार में
मैं याद रख सकूँ
और दूसरों से बेहतर न महसूस करूँ|

समय, मुझे सुझाओ
कैसे मैं अपनी रोशनी बचाए रखूँ
तेल चुक जाने के बाद भी
ताकि वह लड़का
उधार लाई महँगी किताब एक रात में ही पूरी पढ़ सके|

समय, मुझे सुनाओ वह कहानी
जब व्यर्थ पड़ चुके हों शब्द,
अस्वीकार किया जा चुका हो सच,
और बाक़ि न बची हो जूझने की शक्ति
तब भी किसी ने छोड़ा न हो प्रेम,
तजी न हो आसक्ति,
झुठलाया न हो अपना मोह|

समय, सुनाओ उसकी गाथा
जो अन्त तक बिना झुके
बिना गिड़गिड़ाए या लड़खड़ाए,
बिना थके और हारे, बिना संगी-साथी,
बिना अपनी यातना को सबके लिए गाए,
अपने अन्त की ओर चला गया|

समय, अँधेरे में हाथ थामने,
सुनसान में गुनगुनाहट भरने,
सहारा देने, धीरज बँधाने
अडिग रहने, साथ चलने और लड़ने का
कोई भूला-बिसरा पुराना गीत तुम्हें याद हो
तो समय, गाओ
ताकि यह समय,
यह अँधेरा,
यह भारी असह्य समय कटे!

जो जीवन ना बन सका ! || That Could Not Be Life ! || PoemNagari || Hindi Kavita

कविता का शीर्षक - जो जीवन ना बन सका ! Title Of Poem - That Could Not Be Life ! खोखले शब्द  जो जीवन ना बन सके बस छाया या  उस जैसा कुछ बनके  ख...