यह कविता शैलेंद्र द्वारा लिखी गई है,
यदि मैं कहूं
यदि मैं कहूं कि तुम बिन मानिनि
व्यर्थ ज़िन्दगी होगी मेरी,
नहीं हंसेगा चांद हमेशा
बनी रहेगी घनी अंधेरी--
बोलो, तुम विश्वास करोगी ?
यदि मैं कहूं कि हे मायाविनि
तुमने तन में प्राण भरा है,
और तुम्हीं ने क्रूर मरण के
कुटिल करों से मुझे हरा है--
बोलो, तुम विश्वास करोगी ?
यदि मैं कहूं कि तुम बिन स्वामिनि,
टूटेगा मन का इकतारा,
बिखर जाएंगे स्वप्न
सूख जाएगी मधु-गीतों की धारा--
बोलो, तुम विश्वास करोगी ?
शैलेंद्र (30 अगस्त 1923 - 14 दिसंबर 1966) एक लोकप्रिय भारतीय हिंदी-उर्दू गीतकार थे। फिल्म निर्माता राज कपूर, गायक मुकेश, और संगीतकार शंकर-जयकिशन के साथ अपने जुड़ाव के लिए, उन्होंने कई सफल हिंदी फ़िल्मी गीतों के लिए गीत लिखे। 1950 और 1960 का दशक।
शैलेन्द्र के पुत्र शैले शैलेन्द्र भी गीतकार बने। 17 साल की उम्र में, राज कपूर ने उन्हें अपने पिता के गीत जीना यहा, फिल्म मेरा नाम जोकर के लिए 'जीना यहां मारना यहां' गीत को पूरा करने के लिए कहा। Shaily Shailendra ने गीत का "mukhra" पूरा किया जबकि शैलेंद्र ने "antara" को उनके निधन से पहले ही पूरा कर लिया। गीतकार, लेखक और निर्देशक गुलज़ार ने कई मौकों पर कहा है कि शैलेंद्र हिंदी फ़िल्म उद्योग द्वारा निर्मित सर्वश्रेष्ठ गीतकार थे।
शैलेंद्र के गीत मेरा जूता है जापानी को 2016 की अंग्रेजी भाषा की फिल्म ' Deadpool 'में दिखाया गया था।
शैलेंद्र के लिखे कुछ लोकप्रिय गीतों में शामिल हैं:
"सुहाना सफर और ये" - "मधुमती"
"चलत मुसाफिर मोह लिया रे" - "तिसरी कसम"
"ये मेरा दीवानापन है" - "यहुदी"
"दिल का हाल सुने दिलवाला" - "श्री 420"
"तू प्यार का सागर है" - "सीमा"
"ये रात भीगी भीगी" - "चोरी चोरी"
"पान खाए सईया हमारो" - "तीसरी कसम"
"ओ सजना, बरखा बहार आई" - "परख (1960 फिल्म)"
"आजा ऐ बहार" - "राजकुमार"
"रुक जा रात, थार जा रे चंदा" - "दिल एक मंदिर"
"याद ना जाए बीते दिनों की" - "दिल एक मंदिर"
"चढ गयो पापी बिछुआ" - "मधुमती"
"आवारा हूं" - आवारा
"रमैया वस्तावैया" - श्री 420
"मुड मुड के ना देख" - श्री ४२०
"मेरा जूट है जापानी" - श्री 420
"आज फिर जीने की" - गाइड
"गाता रहे मेरा दिल" - गाइड
"पिया तोसे नैना लागे रे" - गाइड
"क्या से क्या हो गया" - गाइड
"दिन ढल जाए है" - गाइड
"हर दिल जो प्यार करेगा" - संगम
"दोस्त दो ना राह" - संगम
"सब कुछ सीखा" - अनारी
"किसी की मुस्कराहटो पे" - अनारी
"दिल की नज़र से" - अनाड़ी
"खोया खोया चाँद" - काला बाजार
"प्यार हुआ इकरार हुआ" - श्री 420
"अजीब दास्तान है ये" - दिल अपना और प्रीत पराई
"झूमती चली हवा" - संगीत सम्राट तानसेन
"जीना यार मारना येहन" - मेरा नाम जोकर
"नाचे मन मोरा मगन" - "मेरी सूरत तेरी अँखें"
"सजन रे झूले मत बोलो" - "तीसरी कसम"
"रात के हमसफ़र, थके के घर को चले" - "पेरिस में एक शाम"
"तू ज़िन्दा है ज़िन्दगी के लिए जीत याकेन कर"
अद्भुत है इनकी रचनाएं !
No comments:
Post a Comment