Monday, September 28, 2020

|Chalana Hamara Kaam Hai |HindiPoetry |PoemNagari | Shivmangal Singh 'Suman'

प्रस्तुत कविता शिवमंगल सिंह 'सुमन' जी द्वारा लिखित है।
शिवमंगल सिंह 'सुमन' (1915-2002) एक प्रसिद्ध हिंदी कवि और शिक्षाविद थे। उनकी मृत्यु के बाद, भारत के तत्कालीन प्रधान मंत्री ने कहा, "डॉ. शिव मंगल सिंह 'सुमन' केवल हिंदी कविता के क्षेत्र में एक शक्तिशाली चिह्न ही नहीं थे, बल्कि वह अपने समय की सामूहिक चेतना के संरक्षक भी थे। उन्होंने न केवल अपनी भावनाओं का दर्द व्यक्त किया, बल्कि युग के मुद्दों पर भी निर्भीक रचनात्मक टिप्पणी भी की थी ।

                     

                   चलना हमारा काम है !


चलना हमारा काम है 

गति प्रबल पैरों में भरी


फिर क्यों रहूं दर दर खडा


जब आज मेरे सामने


है रास्ता इतना पडा


जब तक न मंजिल पा सकूँ,


तब तक मुझे न विराम है,


चलना हमारा काम है।

कुछ कह लिया, कुछ सुन लिया


कुछ बोझ अपना बँट गया


अच्छा हुआ, तुम मिल गई


कुछ रास्ता ही कट गया


क्या राह में परिचय कहूँ,


राही हमारा नाम है,


चलना हमारा काम है।

जीवन अपूर्ण लिए हुए


पाता कभी खोता कभी


आशा निराशा से घिरा,


हँसता कभी रोता कभी


गति-मति न हो अवरूद्ध,


इसका ध्यान आठो याम है,


चलना हमारा काम है।

इस विशद विश्व-प्रहार में


किसको नहीं बहना पडा


सुख-दुख हमारी ही तरह,


किसको नहीं सहना पडा


फिर व्यर्थ क्यों कहता फिरूँ,


मुझ पर विधाता वाम है,


चलना हमारा काम है।

मैं पूर्णता की खोज में


दर-दर भटकता ही रहा


प्रत्येक पग पर कुछ न कुछ


रोडा अटकता ही रहा


निराशा क्यों मुझे?


जीवन इसी का नाम है,


चलना हमारा काम है।

साथ में चलते रहे


कुछ बीच ही से फिर गए


गति न जीवन की रूकी


जो गिर गए सो गिर गए


रहे हर दम,


उसी की सफलता अभिराम है,


चलना हमारा काम है।

फकत यह जानता


जो मिट गया वह जी गया


मूंदकर पलकें सहज


दो घूँट हँसकर पी गया


सुधा-मिक्ष्रित गरल,


वह साकिया का जाम है,


चलना हमारा काम है।

No comments:

Post a Comment

जो जीवन ना बन सका ! || That Could Not Be Life ! || PoemNagari || Hindi Kavita

कविता का शीर्षक - जो जीवन ना बन सका ! Title Of Poem - That Could Not Be Life ! खोखले शब्द  जो जीवन ना बन सके बस छाया या  उस जैसा कुछ बनके  ख...