Friday, July 2, 2021

First Time Idiots Thought In College ||Story Telling || Spokenwords ||Satirical Poetry ||Comedy || Kishor ||PoemNagari

First time When we arrived at the gate of the college Then there are Many dreams already Comes On the mind 
उनमें से एक तो यह की चांद सी महबूबा हो , जिसका किसी से कोई हो ना चक्कर ,,,, ऐसे ख्याली पुलाव मन बनाता रहता है और ‌धीरे-धीरे वक्त गुजारता जाता है ,एक Time ऐसा भी आता है जब किसी मृगनयनी से नजरें टकराती है और मन का सितार वो 3Idiots movie वाला Song गुनगुनाने लगता है ।
Gungunati hain yeh hawayein
Gungunata hai gagan
Gaa raha hai yeh saara aalam

Zoobi doobi zoobi doobi pum paara
Zoobi doobi param pum
Zoobi doobi zoobi doobi naache kyun
Paagal stupid mann

सचमुच में कुछ ऐसी Stupid सी घटनाएं घटती हैं 
जैसे कि


Shaakhon pe pattey gaa rahe hain
Phoolon pe bhanvre gaa rahe
Deewani kirine gaa rahi hain
Yeh panchhi gaa rahe

Ohhh..
Bagiya mein do phoolon ki
Ho rahi hai guft-gu
Jaisa filmon mein hota hai
Ho raha hai hu-bahoo

Iiiii iii..
Stop !! Stop !!!
कहां खो गए जनाब ,जरा ठहरिए,
दो से ढाई घंटे की फिल्म में बेचारे क्या-क्या दिखाएंगे,
Real life में हर एक मजनू को यही लगता है कि उसकी गर्लफ्रेंड स्वर्ग की परी है वही दो-तीन साल के बाद वही स्वर्ग की परी किसी हॉरर मूवी की ghost की तरह दिखने लगती है। एक ऐसे ही आशिक को final year तक आते-आते जब future का वाट लगता दिखता है , तब उसे आत्मज्ञान का बोध होता है उसके मन‌ के उद्गार कुछ इस प्रकार poetry के माध्यम से प्रस्तुत है 
गौर फरमाइएगा , की



तू टूटी हुई ट्रैक्टर थी
 मैं तुमको कार समझ बैठा
जिसने मेरे पढ़ाई को डुबोया 
उसी को प्यार समझ बैठा
मैं तो समझता था कि 
तू तो 
निर्मल ,निर्झर ,पावन 
गंगा है
पर जिसने मेरे कैरियर को जलाया 
तू तो वही पतंगा है
मंजनू आशिक कहके 
तुम मुझको दीवाना बनाती रही 
रोज मुझसे दिल की बातें करने
 Candy स्वीट्स में बुलाती रही
मेरे दोस्त कहते थे कि 
तू तो मेरे चरणों की दासी है 
मगर मुझे लगता है 
तू मेरे कैरियर की प्यासी है
लड़की जब से देखी 
दिन में तारे दिख गए 
बाल झाड़ना जींस पहनना फैशन करना सीख गए
मेरी अच्छी खासी किस्मत को 
तूने आके फोड़ दिया 
मैं अकेला ही अच्छा था 
न जाने कहां से रिश्ता जोड़ लिया ।

आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया , इतने प्यार से सुनने के लिए ।

No comments:

Post a Comment

जो जीवन ना बन सका ! || That Could Not Be Life ! || PoemNagari || Hindi Kavita

कविता का शीर्षक - जो जीवन ना बन सका ! Title Of Poem - That Could Not Be Life ! खोखले शब्द  जो जीवन ना बन सके बस छाया या  उस जैसा कुछ बनके  ख...