Wednesday, September 1, 2021

तू खुद की खोज मे निकल ||Tu Chal||Hindi Poetry || Motivational Video || Tanveer Ghazi ||PoemNagari

प्रस्तुत कविता तनवीर गाज़ी द्वारा लिखित है ।

तू खुद की खोज में निकल,
तू किस लिए हताश हैं,
तू चल-२
तेरे वजूद की समय को भी तलाश है,

जो तुझसे लिपटी बेड़ियां,
समझ ना इनको वस्त्र तू,
ये बेड़ियां पिघाल के,
बना लें इनको शस्त्र तू ,
तू खुद की खोज में.....

चरित्र जब पवित्र है ,
तो क्यों है ये दशा तेरी ,
ये पापीयों को हक़ नहीं ,
की लें परीक्षा तेरी ,
तू खुद की खोज में निकल ....

जला के भस्म कर उसे ,
जो क्रुरता का जाल है,
तू आरती की लौ नहीं ,
तू क्रोध की मशाल है ,
तू खुद .....

चुनर उड़ा के ध्वज़ बना ,
गगन भी कपकपाएगा,
अगर तेरी चुनर गिरी ,
तो एक भूकंप आएगा ,
तू खुद की खोज में निकल,
तू किस लिए हताश हैं,
तू चल ,तू चल ,
तेरे वजूद की समय को भी तलाश है ।

No comments:

Post a Comment

जो जीवन ना बन सका ! || That Could Not Be Life ! || PoemNagari || Hindi Kavita

कविता का शीर्षक - जो जीवन ना बन सका ! Title Of Poem - That Could Not Be Life ! खोखले शब्द  जो जीवन ना बन सके बस छाया या  उस जैसा कुछ बनके  ख...