Friday, December 31, 2021

Happy New Year 2022 || वक़्त गुजरता गया ||Day Special || हिंदी कविता || PoemNagari

वक़्त का बदलाव ना थमा है , ना कभी थमेगा ,
सदियों से चला आ रहा सदियों तक ये चलेगा ।।
मैं भी चला तुम भी चले  एक रोज  थक गए , रूक गये
पर ये रूका , ये ना थका  चलता रहा ...
प्यारे मित्रों ,
Happy New Year 2022, नए साल की आप सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं।
कितना अच्छा लगता है जब लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं देते है , की नया साल मंगलमय हो । उनकी बातों से एक नयी उमंग और उल्लास की अनुभूति होती हैं - हृदय प्रफुल्लित हो उठता है या यूं कहें कि दिल गार्डन - गार्डन हो जाता है ।
प्यारे मित्रों आपके पास भी आज सुबह से अनेकों मैसेजज आई होगी, कुछ तो ऐसी मैसेजेज भी होंगी , जो सामान्य मैसेजों से अलग होंगी , जिसमें कुछ चुटकुले होंगे, या कुछ ग़ज़लें होगी, या फिर कोई कविता या कहानी के साथ नये साल की शुभकामनाएं होगी ।
आज के दिन को कुछ खास बनाने के लिए मैं आप सभी को एक कविता सुनाऊंगा । जो कल रात को ही मैंने लिखीं हैं - उम्मीद है आपको पसंद आएगी ।
वक़्त गुजरते गए , कुछ आपने बिछड़ते गए
कुछ अपने बने गैर भी, कुछ बिगड़े सम्भलते गए
वक़्त गुजरते गए ,
सवाल जो उठे थे मन में  , इस दुनिया को देख कर 
मेरे वे सवाल सारे खुद सुलझते  गए,
वक़्त गुजरते गए, कुछ आपने बिछड़ते गए,
वक़्त गुजरते गए ।
बहुत सारे सवालों का जवाब वक़्त के हाथों में होता है, 
सही वक़्त आने पर ही उसका जवाब मिलता है ।
जानें से पहले , एक बार फिर से आप सभी को नव वर्ष की बहुत बहुत शुभकामनाएं।

No comments:

Post a Comment

जो जीवन ना बन सका ! || That Could Not Be Life ! || PoemNagari || Hindi Kavita

कविता का शीर्षक - जो जीवन ना बन सका ! Title Of Poem - That Could Not Be Life ! खोखले शब्द  जो जीवन ना बन सके बस छाया या  उस जैसा कुछ बनके  ख...