Monday, October 5, 2020

From Home To Examination Hall |First Vlog| Traveling In Challenging Time | PoemNagari

महीनों तक अपने ही  घर में हम सभी कैद रहे हैं और अब जाकर थोड़ी-थोड़ी परिस्थितियां सही हो रही है और यह महामारी के दिन धीरे धीरे जा रहे हैं इसी बीच मेरा एग्जाम 1 अक्टूबर 2020 को मेरे घर से कई किलोमीटर दूर मुजफ्फरपुर में होने का सुनिश्चित हुआ, इसलिए मुझे जाना पड़ा एग्जाम देने और इसी चुनौतीपूर्ण समय में मैंने आप सभी के लिए एक प्यारा सा ब्लॉग बनाया है जिसमें अभी के परिवेश का चित्रण है - कैसे जीवन पटरी पर फिर से वापस आ रही है और मुझे जाते समय क्या- क्या देखने को मिला ?? 
-तीन दिनों की  यात्रा को मैंने एक छोटे से ब्लॉग में रखने की कोशिश की है !!
-घर से लेकर एग्जामिनेशन हॉल और फिर एग्जामिनेशन हॉल से घर तक की यात्रा ।
-आज भी बहुत सारी परेशानियां जो पहले से कई गुना बढ़ गई है देखने को मिलती है लोगों का जीवन पहले से कितना दुभर हो गया है और दूसरी महंगाई की मार जो यह लॉकडाउन के बाद बढ़ रही है इन सब का मुकाबला एक आम आदमी कैसे करेगा वो सब का आभास हुआ !!
- रास्ते में मुझे  देखने को मिला कि बहुत दूर-दूर तक पानी भरे हुए हैं खेतों में जिसमें कभी धान के पौधे लहलहा रहे थे आज वहां सिर्फ पानी ही पानी  दिखाई देते हैं इस साल एक मुट्ठी भी किसी के घर में अन्न नहीं आएगा न जाने कैसे लोग अपने जीवन को जिएंगे!!

           दूसरी ओर जब मैं एग्जामिनेशन सेंटर पर पहुंचा तो सोशल डिस्टेंसिंग का पुरा ख्याल रखा गया था  साथ- ही-साथ  वहां पर पुराने मास्क को भी निकाल देना पड़ा और सेंटर एक नया मास्क  प्रोवाइड कराया, यह सभी बच्चों के लिए था और सबको अपना 50ml का सैनिटाइजर पैक एवं अपना पानी के बोतल  के साथ  एक ट्रांसपेरेंट बॉल पेन  ,एडमिट कार्ड और एक आईडी प्रूफ लेकर एंट्री करना था इसके अलावा दूसरा कुछ नहीं , एग्जाम बहुत अच्छे से पुरा हुआ फिर मुझे अपनी यात्रा शुरू करनी थी घर की ओर ,अभी शाम के 6:00 बज चुके थे तो मुझे मोतिहारी रहना पड़ा और फिर  सुबह  घर वापसी की यात्रा शुरू हुई , मै सकुशल अपने घर लौटा !!!

No comments:

Post a Comment

जो जीवन ना बन सका ! || That Could Not Be Life ! || PoemNagari || Hindi Kavita

कविता का शीर्षक - जो जीवन ना बन सका ! Title Of Poem - That Could Not Be Life ! खोखले शब्द  जो जीवन ना बन सके बस छाया या  उस जैसा कुछ बनके  ख...