-तीन दिनों की यात्रा को मैंने एक छोटे से ब्लॉग में रखने की कोशिश की है !!
-घर से लेकर एग्जामिनेशन हॉल और फिर एग्जामिनेशन हॉल से घर तक की यात्रा ।
-आज भी बहुत सारी परेशानियां जो पहले से कई गुना बढ़ गई है देखने को मिलती है लोगों का जीवन पहले से कितना दुभर हो गया है और दूसरी महंगाई की मार जो यह लॉकडाउन के बाद बढ़ रही है इन सब का मुकाबला एक आम आदमी कैसे करेगा वो सब का आभास हुआ !!
- रास्ते में मुझे देखने को मिला कि बहुत दूर-दूर तक पानी भरे हुए हैं खेतों में जिसमें कभी धान के पौधे लहलहा रहे थे आज वहां सिर्फ पानी ही पानी दिखाई देते हैं इस साल एक मुट्ठी भी किसी के घर में अन्न नहीं आएगा न जाने कैसे लोग अपने जीवन को जिएंगे!!
दूसरी ओर जब मैं एग्जामिनेशन सेंटर पर पहुंचा तो सोशल डिस्टेंसिंग का पुरा ख्याल रखा गया था साथ- ही-साथ वहां पर पुराने मास्क को भी निकाल देना पड़ा और सेंटर एक नया मास्क प्रोवाइड कराया, यह सभी बच्चों के लिए था और सबको अपना 50ml का सैनिटाइजर पैक एवं अपना पानी के बोतल के साथ एक ट्रांसपेरेंट बॉल पेन ,एडमिट कार्ड और एक आईडी प्रूफ लेकर एंट्री करना था इसके अलावा दूसरा कुछ नहीं , एग्जाम बहुत अच्छे से पुरा हुआ फिर मुझे अपनी यात्रा शुरू करनी थी घर की ओर ,अभी शाम के 6:00 बज चुके थे तो मुझे मोतिहारी रहना पड़ा और फिर सुबह घर वापसी की यात्रा शुरू हुई , मै सकुशल अपने घर लौटा !!!
No comments:
Post a Comment