Sunday, July 4, 2021

Ek Ladki Hai Jo kahaniya Bunti hai || Storytelling || Spokenwords || Love Poetry || PoemNagari || Kishor

सबके अपने-अपने Dreams है और उसे Fullfill करने की कोशिशें है इस सफर में कोई ऐसा मिल जाता है जिसके सिर्फ साथ होने के एहसास मात्र से सफर खुबसूरत हो जाता है । और हम लेखकों की मंडली में तो वैसे भी अथाह possibility भरी पड़ी है , Just think And Write Down शब्द जीवंत हो उठते हैं और जन-जन के कंठ हार बन जाते हैं ।
      आज मैं वैसी ही एक लड़की के बारे में कुछ सुना रहा हुं जो कहानीयां बुनती है ।



एक लड़की है,
 जो कहानियां बुनती है ।
बिन कहे 
मेरे हर एक जज्बात ,
और मेरी हर एक दूरी को
 पास लिखती है ।
एक लड़की है ,
जो कहानियां बुनती है ।
मेरी हर एक उदासी को एहसासे-सुखन 
और मेरी हर एक भूली-बिसरी 
 यादों को समेट 
कुछ मनभावन
 बात गढ़ती है।
एक लड़की है,
जो कहानियां बुनती है।
हकिकत ,झूठ -फरेब 
और बेवफाई छोड़ 
मेरी हर एक तनहाई को 
मिलन की रात लिखती है,
एक लड़की है ,
जो कहानियां बुनती है।
साधे-सादे जीवन को 
अलग और अनूठे शब्दों में पिरो कर
 रंग बिरंगे ख्वाबों की
 कलमकारी करती है,
एक लड़की है,
जो कहानियां बुनती है।

Do you know anyone like that ?
अगर हां, तो नीचे Comment Box अपनी कहानियां जरूर साझा करें ।

No comments:

Post a Comment

जो जीवन ना बन सका ! || That Could Not Be Life ! || PoemNagari || Hindi Kavita

कविता का शीर्षक - जो जीवन ना बन सका ! Title Of Poem - That Could Not Be Life ! खोखले शब्द  जो जीवन ना बन सके बस छाया या  उस जैसा कुछ बनके  ख...