Friday, December 17, 2021

Walkie Talkie Ep-01

Hello Guys , 
Walkir - Talkie  के पहले episode में आपका स्वागत है , हर रविवार रात के नौ बजे मैं आपका दोस्त किशोर आपसे मुखातिब होऊंगा ...

मुझे ठीक-ठीक याद है मैं 8th क्लास में था एक अलग ही दुनिया थी अभी के इस  दुनिया से बिल्कुल अलग थलग ,एक सुकून भरी दुनिया ।
      उस वक्त एक कविता पढ़ी थी , वो शब्द क्या कहना चाहते थे   कुछ खास मालूम नहीं पड़ता था,  बस पढ़ते रहते थे,या  यूं कहें कि  मीठ्ठू की तरह रटते रहते थे -  लेकिन अब जब वही लाइनें  दोहराता हूं तो कुछ - कुछ महसूस भी कर पाता हूं  - मैं एक काम करता हूं , पहले आपको उस कविता को सुनाता हूं , फिर आपसे एक प्रश्न पुछुगा , इस लिए ध्यान से सुनिएगा -
कविता का शीर्षक है - "जीवन का झरना"  
आरसी प्रसाद सिंह जी द्वारा लिखित हैं ।
यह जीवन क्या है? निर्झर है, मस्ती ही इसका पानी है।
सुख-दुख के दोनों तीरों से चल रहा राह मनमानी है।
कब फूटा गिरि के अंतर से? किस अंचल से उतरा नीचे?
किस घाटी से बह कर आया समतल में अपने को खींचे?

निर्झर में गति है, जीवन है, वह आगे बढ़ता जाता है!
धुन एक सिर्फ़ है चलने की, अपनी मस्ती में गाता है।

बाधा के रोड़ों से लड़ता, वन के पेड़ों से टकराता,
बढ़ता चट्टानों पर चढ़ता, चलता यौवन से मदमाता।

लहरें उठती हैं, गिरती हैं; नाविक तट पर पछताता है।
तब यौवन बढ़ता है आगे, निर्झर बढ़ता ही जाता है।

निर्झर कहता है, बढ़े चलो! देखो मत पीछे मुड़ कर!
यौवन कहता है, बढ़े चलो! सोचो मत होगा क्या चल कर?

चलना है, केवल चलना है ! जीवन चलता ही रहता है !
रुक जाना है मर जाना ही, निर्झर यह झड़ कर कहता है !

निर्झर ,  Waterfall अनंतकाल से पर्वतों से जो पानी के झरने गीरते आ रहे हैं , नदियां जिससे अपना रूप लेती है और कल - कल बहती जाती हैं , रास्तों के बाधाओं से जुझती , लड़ती - भीड़ती है , लेकिन रूकती नहीं, थमती नही ।
आखिरी की दो लाइनें -  कितना कुछ कहती कह जाती है, आपने गौर किया ?

चलना है, केवल चलना है ! जीवन चलता ही रहता है !
रुक जाना है मर जाना ही, निर्झर यह झड़ कर कहता है !

यानी  - गतिशीलता ही जीवन हैं और ठहराव मौत ।
इससे सरल और simple क्या ही हो सकती जीवन को समझने के लिए ।
प्यारे मित्रों , आप जीवन को कैसे अनुभव करते हैं ? क्या वाकई में जीवन निर्झर के समान है या कोई और परिभाषा जो जीवन को और आसानी से  समझने में हमारी मदद कर सकती हैं - आपके द्वारा साझा की गई  सही  अनुभव इस परिभाषा को और समृद्ध करेंगे । 

No comments:

Post a Comment

जो जीवन ना बन सका ! || That Could Not Be Life ! || PoemNagari || Hindi Kavita

कविता का शीर्षक - जो जीवन ना बन सका ! Title Of Poem - That Could Not Be Life ! खोखले शब्द  जो जीवन ना बन सके बस छाया या  उस जैसा कुछ बनके  ख...