Saturday, December 25, 2021

Walkie Talkie ||Ep-02 ||PoemNagari

नमस्कार दोस्तों मैं आपका दोस्त किशोर आपका स्वागत करता हूं walkie Talkie के दुसरे इपिसोड में । तो कैसे हैं आप सभी । किसी ने ठीक ही कहा है की -
"जीवन में कुछ करना है तो मेहनत में विश्वास करनी चाहिए , अक्सर लोगों को हमने जुएं में किस्मत आजमाते देखें हैं ।
कभी कभी हम life में बहुत लेट हो जाते हैं एक चीज जो हमें बहुत परेशान करती रहती है वह ये है की लोग क्या सोचेंगे , लोग क्या कहेंगे , अरे ये लोगो की बातें ,लोगों को करने दो , तुम आपने विश्वास को मजबूत कर आगे बढ़ते रहो , यकीन मानो सारी मुश्किलें आसान हो जाएगी -
 तू अपनी खूबियां ढूंढ,
कमियां निकालने के लिए लोग हैं ना...
कदम रखना ही है तो आगे रख,
पीछे खींचने के लिए लोग हैं ना...

सपने देखने ही है तो ऊंचे देख,
नीचा दिखाने के लिए लोग हैैं ना...

अपने अंदर जुनून की चिंगारी भड़का,
जलने के लिए लोग हैैं ना...

अगर बनानी है तो यादें बना,
बातें बनाने के लिए लोग हैं ना...

अगर कुछ करना ही तो मोहब्बत कर,
दुश्मनी करने के लिए लोग हैं ना...

रहना है तो बच्चा बनकर रह,
समझदार बनाने के लिए लोग हैं ना ...

भरोसा रखना है तो ख़ुद पर रख,
शक करने के लिए लोग हैैं ना...

तू बस सवार ले ख़ुद को,
आईना दिखाने के लिए लोग हैं ना...

ख़ुद की अलग पहचान बना,
भीड़ में चलने के लिए लोग हैं ना...

तू कुछ करके दिखा दुनिया को,
तालियां बजाने के लिए लोग हैैं ना..

जो भी करना हैं तू आज कर
कल कहने के लिए लोग हैं ना...

तो क्या समझे , यही ना की कुछ तो लोग कहेंगे , लोगों का काम है कहना, छोड़ो बेकार की बातों में कहीं बीत ना जाए रैना । प्यारे मित्रों ,खुद पे यकीन हो , तो डर खुद डर के भाग खड़ा होता है और सफलता आपके तरफ कदम बढ़ाने लगती है , तो स्वागत करें सफलता का जो आपके तरफ भागे चली आ रही है । और अब मुझे इजाज़त दिजिए , नमस्कार ।

No comments:

Post a Comment

जो जीवन ना बन सका ! || That Could Not Be Life ! || PoemNagari || Hindi Kavita

कविता का शीर्षक - जो जीवन ना बन सका ! Title Of Poem - That Could Not Be Life ! खोखले शब्द  जो जीवन ना बन सके बस छाया या  उस जैसा कुछ बनके  ख...